CG Crime : नग्न अवस्था में मिली अज्ञात व्यक्ति की जली हुई लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी…
हत्या की साक्ष्य छिपाने जलाया लाश को...
रायपुर। CG Crime एनएच-53 स्थित रायदेवता मंदिर के पीछे खेत में अज्ञात युवक की जली हुई लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके में पहुंची आरंग थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
Read More : CG Crime : कूपन एवं लॉटरी के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार…
बता दें कि आज सुबह ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे-53 स्थित रायदेवता मंदिर के पीछे खेत में एक जली हुई लाश देखे। जिससे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके में पहुंची पुलिस ने बताया कि मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक नग्न अवस्था में था और लाश को छिपाने के उद्देश्य से जला दिया गया है। वहीं शव को देखने में 2-3 दिन पुराना लग रहा है। वहीं पुलिस को मौके पर कुछ कपड़े पड़े हुए मिले है। पुलिस ने मामले में शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले को जांच में लिया है।