Big Breaking: मात्र 8 इंच की दूरी पर राहुल, 92 घंटे से लगातार रेस्क्यू जारी…
जांजगीर, Big Breaking: बोरवेल में फसे राहुल को जल्द ही बाहर निकाला जा सकता है, DM ने जानकारी दी है की रेस्क्यू टीम राहुल से मात्र 8 इंच की दुरी पर है लेकिन रेस्क्यू में हैवी स्टोन बाधा बन रहा है, टनल के अंदर रेस्क्यू लगातार जारी है, जंहा सीधे जाने में 8 इंच की दुरी है तो तिरछा जाने में टीम से राहुल की डेढ़ फ़ीट की दूरी है. राहुल को बचने के लिए रेस्क्यू टीम 92 घंटो से लगातार कोशिश कर रही है.
NDRF और SDRF के जवान लगातार काम कर रहे हैं। वे जितने आगे बढ़ते हैं, उतनी ही बड़ी चुनौती मिलती है, क्योंकि डोलोमाइट के पत्थरों को हटाने के लिए कई तरह की परिस्थितियों को ध्यान रखा जा रहा है। इस आशंका ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन की गति को धीमी की है कि हड़बड़ी में यदि चट्टान पर ज्यादा जोर दिया जाता है तो बोरवेल के भीतर मिट्टी न धंसे या अचानक चट्टान के बिखरने से राहुल को कोई नुकसान न हो।