Big Breaking, Operation Rahul Successful : मां की मिन्नते और सबकी दुआएं आई काम, सकुशल बाहर निकला राहुल
जांजगीर : Operation Rahul Successful रेस्क्यू टीम के अथाह प्रयासो का नतीजा है बोरवेल से आखिरकर 100 घंटे से ज्यादा के इंतजार के बाद आज राहुल को बोरवेल से बहार निकाल लिया गया, निकलते साथ ही राहुल को एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. जहा मौके पर मौजूद डॉक्टर उसका इलाज के रहे है.
Read More : Operation Rahul : जल्द बोरवेल से बाहर आएगा राहुल, सुरंग का काम हुआ पूरा, कुछ देर में रेस्क्यू टीम उतरेगी नीचे
सरकार और प्रसाशन द्वारा एक जान को बचाने किए गए प्रयासों की सराहना पूरे देश में किया जा रहा है। रेस्क्यू टीम के मेहनत से राहुल को नया जीवन मिल पाया है। राहुल को बाहर निकलने के लिए लगातार अधिकारियो ने गांव में ही अपना अस्थाई घर बना लिया था। राहुल को कोई तकलीफ न हो इसलिए मुख्यमंत्री खुद मॉनिटरिंग कर रहे थे। सरकार ने जान की कीमत समझकर राहुल को नया जीवन दिया है। Operation Rahul Successful
Read More : Big Breaking, Operation Rahul: कुछ ही मीटर की दूरी पर राहुल, अलर्ट मोड पर मेडिकल स्टॉफ, CM बघेल ने रेस्क्यू के तुरंत बाद अस्पताल ले जाने ग्रीन कॉरिडोर बनाने के दिए निर्देश…
घर में भजन-कीर्तन – Operation Rahul Successful
राहुल को बचाने न सिर्फ सरकार और प्रशासन बल्कि तमाम लोग दुआएं कर रहे थे, राहुल के घर में उसकी माँ और बाकि लोग राहुल की जान की दुआ करने भजन-कीर्तन में लगे हुए थे. जिसके बाद अब परिवार सहित पूरे देश के लोगो ने राहत की साँस ली है.
राहुल के साथ था सांप और मेंढक – Operation Rahul Successful
ऑपरेशन सफल होने के बाद कलेक्टर ने जानकारी दी कि बच्चे के एक सांप और मेंढक भी मौजूद था।
Read More : Operation Rahul : जल्द बोरवेल से बाहर आएगा राहुल, सुरंग का काम हुआ पूरा, कुछ देर में रेस्क्यू टीम उतरेगी नीचे
राहुल के बाहर आने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी किया ट्वीट
छत्तीसगढ़ मुख्य्मंत्री भूपेश बघेल (Cm Bhupesh baghel) इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन में अपनी नज़र बनाये हुए थे और कलेक्टर, एसपी से पल पल की जानकारी ले रहे थे। आज 14 जून के लात्ग्भग 11 : 55 को राहुल रेस्क्यू ऑपरेशन में सफलता मिलने और राहुल को बाहर निकाले जाने के बाद मुख्यमंत्री बघेल ने ख़ुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया है।