Tribute to Sidhu Moosewala : जन्मदिन पर NYC में याद किए गए सिद्धू मूसेवाला, Times Square पर दी गई विशेष श्रद्धांजलि, देखे वीडियो…
रायपुर। Tribute to Sidhu Moosewala सिद्धू मूसेवाला के 29वीं जन्म दिवस के मौके पर न्यूयॉर्क (New York) के Times Square उनके Video को Times Squar पर Play कर उन्हें एक स्पेशल Tribute दिया गया। इस Video में आप बड़ी संख्या में उनके फैंस को देख सकते हैं। ये वीडियो Internet पर वायरल हो रहा है। Tribute to Sidhu Moosewala लोगों ने इसके साथ ‘जस्टिस फॉर सिद्धू मूसेवाला’ जैसे कई हैशटैग भी जोड़े हैं।
Read More : Sidhu Moosewala Murder Update: दुखी फैन ने की खुदकुशी, अपने फेवरेट सिंगर की मौत से लगा था सदमा
New York के इस Video में फैंस को नैस्डैक मार्केटसाइट ऑफिस (Nasdaq MarketSite Office) के बाहर मूसेवाला का गाना गाते हुए देखा जा सकता है। मूसेवाला के पहले आए गाने के वीडियोज को Times Square Building पर प्ले किया गया।Tribute to Sidhu Moosewala इसी बीच, मूसेवाला को दिलजीत दोसांझ, अफसाना खान के साथ ही सोनम बाजवा ने भी ट्रिब्यूट दिया है।
दिलजीत दोसांझ ने मूसेवाला के साथ उनके पैरेंट्स की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘क्रिएटिविटी…म्यूजिक कहीं नहीं जाता। हैप्पी बर्थडे शुभदीप सिंह सिद्धू।’ Tribute to Sidhu Moosewala वहीं सोनम बाजवा ने उनके साथ किे गाने ‘ब्राउन शॉर्टी’ से एक सीन को शेयर करते हुए लिखा, ‘जन्मदिन की बधाई लेजेंड..आपका म्यूजिक और मेमोरी हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेगा।’
Read More : Sidhu Moosewala Murder Update: शार्प शूटर केशव गिरफ्तार, कल घर पहुंची बठिंडा पुलिस, परिजनों से कि जा रही पूछताछ…
गिप्पी ग्रेवाल ने भी मूसेवाला के साथ की एक थ्रोबैक तस्वीर को शेयर किया और बाकी कलाकारों से उनके पैरेंट्स से मिलने की गुजारिश की। उन्होंने लिखा कि, ‘सिद्धू ने सपना देखा था कि पंजाबी इंडस्ट्री नंबर 1 पर होगी। Tribute to Sidhu Moosewala उन्होंने कहा कि हमारी प्रतियोगिता एक-दूसरे के साथ नहीं है लेकिन इंटरनेशनल कलाकारों के साथ है।
View this post on Instagram
लेकिन पंजाबी इंडस्ट्री में अब हर कोई एक-दूसरे पर आरोप लगा रहा है।’ उन्होंने कहा कि सभी को एक-दूसरे पर दोषारोपण करने के बजाय एक साथ मिलकर खड़ा होना चाहिए क्यूंकि वो मूसेवाला केस नुकसान का सोक मना रहे हैं। Tribute to Sidhu Moosewala उन्होंने अपने नोट को खत्म करते हुए कहा, ‘मिस यू भाई #सिद्धूमूसेवाला।’