Suicide : ट्रेन के सामने कुदकर युवक ने दी जान, Suicide नोट को देख अधिकारी रह गए दंग, जाने क्या है वजह…
अशोकनगर। Suicide मध्यप्रदेश के अशोक नगर जिले में एक युवक ने Train के सामने कुदकर Suicide कर ली। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने मृतक के पास से एक Suicide नोट बरामद किया है। जिसमें कोतवाली थाना पुलिस के एक ASI द्वारा प्रताड़ित करना लिखा है।
Read More : Suicide : मोबाइल छीनने से नाराज दो लड़कियों ने लगाई फांसी, एक की मौत, दूसरा गंभीर
बता दें कि त्रिलोकपुरी कालोनी का रहने वाला भूपेन्द्र दांगी 26 वर्ष मजदूरी करता था। बताया जाता है कि अपने घर से मजदूरी करने के लिए निकला था और वापस नहीं लौटा। जिसके बाद आज सुबह उसका शव रेलवे ट्रेक पर मिला। मृतक भूपेन्द्र के भाई राजू दांगी ने बताया कि उसके भाई ने उसे फोन किया था कि ASI फिर पकड़ रहा है और मुझे परेशान कर रहा है,
Read More : Suicide : प्रेमी युगल ने जंगल में लगाई फांसी, क्षेत्र में फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी…
जिससे मैं Suicide कर रहा हूं। पुलिस ने मृतक के पास से Suicide नोट बरामद किया है। जिसमें लिखा है कि कोतवाली में पदस्थ ASI विनोद तिवारी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। मृतक ने अपने हाथ व कागज पर लिखकर Suicide नोट छोड़ा है। फिलहाल पुलिस मामले को जांच में लिया है।