Shakti Kapoor’s son Siddhanth Arrested : सिद्धांत कपूर समेत 5 लोगों की ब्लड रिपोर्ट आई पॉजिटिव, पुलिस ने किया गिरफ्तार, बरामद किये पिल्स और प्रतिबंधित नशीले पदार्थ

नई दिल्ली। Shakti Kapoor’s son Siddhanth Arrested बॉलीवुड के मशहूर एक्टर / विलेन शक्ति कपूर के बेटे और श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर समेत 5 लोगों की ड्रग्स केस मामले (Drugs Case) में ब्लड रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। बेंगलुरु पुलिस ने सिद्धांत को एक रेव पार्टी में छापे के दौरान पकड़ा था। उन्हें पहले हिरासत में रखा गया था, मगर ब्लड टेस्ट रिपोर्ट में ड्रग्स सेवन की पुष्टि होने के बाद सिद्धांत Shakti Kapoor’s son Siddhanth Arrested को गिरफ्तार कर लिया गया।
Read More : Drugs Cruise Case: किंग खान की मैनेजर पूजा ददलानी को जारी हो सकता है तीसरा समन, बढ़ सकती है मुसीबतें…
मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, डीसीपी डॉ. भीमाशंकर एस गुलेड ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा- इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि बॉलीवुड एक्टर शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर ने ड्रग्स लिया था। ड्रग्स के लिए उनकी ब्लड टेस्ट रिपोर्ट में पॉजिटिव आयी है। इसलिए, उन्हें उलसूर पुलिस स्टेशन लाया गया है। बता दें, रविवार रात को बेंगलुरु के एमजी रोड स्थित एक महंगे हॉटल में रेव पार्टी चल रही थी, जहां पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर छापा मारा था। Shakti Kapoor’s son Siddhanth Arrested
Read More : Big Breaking, Shraddha Kapoor Brother Arrested By police: पुलिस छापेमारी में पकड़ा गया श्रद्धा कपूर का भाई, ड्रग्स लेने का है आरोप, पिता शक्ति कपूर ने कही बड़ी बात…
Shakti Kapoor’s son Siddhanth Arrested सिद्धांत के अलावा चार और लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, जिस पार्टी में सिद्धांत मौजूद थे, वहां लगभग 35 लोगों को बुलाया गया था। छापे के बाद सभी लोगों की मेडिकल जांच करवायी गयी थी। इनमें से सिद्धांत समेत पांच लोगों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। पुलिस ने छापे में सात उत्तेजना बढ़ाने वाली गोलियां (Ecstasy Pills) और एक पैकेट प्रतिबंधित नशीला पदार्थ भी बरामद किया था। सभी आरोपियों को नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोॉपिक सब्सटेंसेज एक्ट (एनडीपीएस) के तहत सेक्शन 22 ए, 22 बी और 27बी के तहत गिरफ्तार किया गया है। Shakti Kapoor’s son Siddhanth Arrested
मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस को पार्टी वेन्यू में एमडीएम और गांजा बरामद नहीं हुआ, लेकिन आस-पास मिला। अब इस बात की पता लाएगें में पुलिस जुटी हुई है की इसे किसने फेंका था, जिसके लिए सीसीटीवी का सहारा लिया जाएगा। अधिकारियों ने यह भी बताया कि फिलहाल यह साफ नहीं है कि आरोपियों ने नशीले पदार्थ का सेवन होटल में ही किया था या बाहर से ड्रग्स लेकर पार्टी में आये थे। पुलिस ने होटल प्रबंधन को भी नोटिस भेजकर कुछ सवालों के जवाब तलब किये हैं। Shakti Kapoor’s son Siddhanth Arrested
Read More : Aryan Khan Drugs Case: Dateline तक चार्जशीट दाखिल नहीं कर पाएगी NCB, मांगा इतने दिनों का टाइम…
ऐसा पहली बार नहीं है की ऐसा कुछ हुआ है, साल 2020 में पुलिस ने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में चल रही ड्रग्स सेवन के बड़े मामले को उजागर किया था, जिसमें दो एक्ट्रेसेज को गिरफ्तार किया गया था। वहीं, बॉलीवुड में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद एनसीबी ने बॉलीवुड में भी ड्रग्स को लेकर गहन जांच की थी, जिसमें कई सेलेब्रिटीज को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इनमें सिद्धांत की बहन श्रद्धा कपूर भी शामिल थीं।