RAIPUR BREAKING : महिला डॉक्टर हुई ठगी का शिकार, खुद को CISF का जवान बताकर किया ठगी, मामला दर्ज…
रायपुर, RAIPUR BREAKING : राजधानी में एक बार फिर महिला डॉक्टर को ठगो ने अपना शिकार बनाया है. आरोपी ने मालश्री विहार तेलीबांधा निवासी प्रार्थिया महिला डॉक्टर अदिती सिंह को फोन कर खुद को सीआईएसएफ का जवान बताया है।
झांसे में लेते हुए आरोपी ने सीआईएसएफ के 15 जवानो का स्कीन टेस्ट कराने के की बात कही और फीस रकम देने के लिये प्रार्थिया के पास गुगल पे डाउनलोड कराकर अपने बताये अनुसार प्रोसेस कराकर प्रोसेस करने के कुछ ही देर बाद प्रार्थिया के बैंक खाता से 02 बार में 2 लाख 94 हज़ार रूपयें निकल लिए गए. घटना में थाना तेलीबांधा में धोखाधडी का मामला दर्ज किया गया है।
READ MORE:RAIPUR BREAKING : ठगो ने महिला को बनाया शिकार, OLX पर फर्नीचर बिक्री के लिए डाला था विज्ञापन…
वही मामले की जानकारी देते हुए CSP वीरेंद्र चतुर्वेदी ने बताया की तेलीबांधा थाने में महिला से ठगी से करने का मामला सामने आया है. जिसमे ठग में महिला 2 बार से लगभग 3 लाख रुपए की राशि ठग ली है. अपराध दर्ज कर लिया है. और उसकी जारी है।