Operation Rahul : जल्द बाहर आ सकता है राहुल, रेस्क्यू टीम ने सुनी आवाज, एम्बुलेंस अलर्ट पर
जांजगीर चांपा। Operation Rahul जिले के ग्राम पिहरीद के बोरवेल मेें गिरे मासूम राहुल को बाहर निकालने में जुटी रेस्क्यू टीम को बड़ी सफलता मिली हैं। लगातार 80 घंटे से कड़ी मशक्कत करने के बाद रेस्क्यू टीम राहुल के बेहद करीब पहुंच चुकी हैं। Operation Rahul
Read More : Operation Rahul : पिहरीद में चुनौतियों के संग हौसले की जंग : राहुल को बचाने 72 घंटे से लगातार रेस्क्यू जारी, चट्टानों के कारण बढ़ रही चुनौती
बताया जा रहा हैं कि सुरंग बनाने का पूरा हो चूका हैं। रेस्क्यू टीम ने राहुल की आवाज भी सुनी हैं। जानकारी के अनुसार किसी भी वक्त राहुल को बाहर निकला जा सकता हैं। राहुल को बाहर निकलने के बाद उन्हें अपोलो हॉस्पिटल ले जाया जाएगा।