Forest Department : शिकारियों ने भालू के अंगों को काटकर ले गए, एक संदेही हिरासत में…
गरियाबंद। Forest Department जिले के उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में एक भालू की लाश मिलने से Forest department में हड़कंप मच गई। जब Forest department की टीम मौके में पहुंची तो देखा की भालू के शरीर मेें कई अंग गायब है। जिसके बाद Forest department ने अज्ञात शिकारियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर एक संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
Read More : Forest department : घर घुसकर तेंदुए ने 5 बकरियों का किया शिकार, ग्रामीणों में दहशत…
बता दें कि वनमंडल के आमंदी गांव में शिकारियों ने एक डेढ़-दो वर्ष के भालू का शिकार किया है। शिकारियों ने भालू के दोनों पंजे के नाखून, दांत और प्राइवेट पार्ट काटकर ले गए है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में Forest department को पता चला कि भालू बीमार था जिससे उसके सिर पर वार किया गया है, जिससे उसकी मौत हुई है। डीएफओ मयंक अग्रवाल ने बताया कि Forest department की टीम आरोपियों की तलाशी कर रही है। वहीं आरोपियों के बारे में कुछ सुराग मिला है और एक संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे है।