Fire : चलती ट्रक के टायर में लगी आग, देखते ही देखते फैल गई आग, कोई हताहत नहीं…
कोंडागांव। Fire जिले के नेशनल हाइवे-30 स्थित सिघनपुर नयापारा के पास अचानक चलती हुई ट्रक के टायर में आग लग गई। जिसके बाद चालक ने कुदकर अपनी जान बचाई और देखते ही देखते आग पूरी ट्रक में फैल गई। जिसके बाद चालक ने आसपास के लोगों की मदद से आग को बुझाया। इस आगजनी में कोई हताहत नहीं हुआ है।
Read More : Fire News : हाईटेंशन तार की चपेट में आने से सीआरपीएफ का ट्रक जलकर हुआ खाक, 50 लाख से ज्यादा का हुआ नुकसान…
बता दें कि दोपहर करीब डेढ़ बजे चालक ट्रक में यूरिया खाद लेकर जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही थी तभी सिघनपुर नयापारा के पास अचानक ट्रक के टायर में आग लग गई। जिससे चालक ने ट्रक को सड़क किनारे खड़ी किया। जिसके बाद आग पुरी तरह फैलने लगी। जिसके बाद चालक ने आसपास के लोगों की मदद से आग को बुझाया गया।