CG Weather Update: प्री मानसून की हुई एंट्री, अच्छे मानसून के संकेत, अनुकूल परिस्थितियों में हो सकती है बारिश…
रायपुर, CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में आज से मानसून दस्तक देने की संभावना मौसम विभाग ने जताई थी. इससे पहले शनिवार की शाम को राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में मानसून की जोरदार बारिश हुई थी. वहीं भारत के मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कोकण में मानसून आम तौर पर 9 जून तक पहुंचता है. अधिकारी ने कहा था कि कोकण और महाराष्ट्र के हिस्सों में दक्षिण पश्चिम मानसून का आगमन हो चुका है. इससे राज्य में बारिश होगी।
READ MORE:CG Weather Update: मानसून का इंतजार हुआ खत्म, जारी हुई अलर्ट, गरज चमक के साथ होगा भारी बारिश…
रायपुर मौसम विभाग के वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार एक द्रोणिका पूर्व-मध्य अरब सागर से उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश तक 3.1 किलोमीटर सोए हैं. 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. CG Weather Update एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण तटीय उड़ीसा के ऊपर 3.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। एक पूर्व पश्चिम द्रोणिका उत्तर हरियाणा से पूर्व असम तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।
वही 14 जून को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने तथा अंधड़ चलने की संभावना है।