CG : ड्रग डिस्पोजल समिति की बड़ी कार्रवाई, गांजा, अफीम, ब्राउन शुगर सहित कई नशीले पदार्थ को किया नष्ट…
रायपुर। CG ड्रग डिस्पोजल समिति ने सोमवार को सिलतरा स्थित प्लांट में जिला रायपुर के समस्त थानो में जब्त एनडीपीएस एक्ट के तहत मादक पदार्थों का नष्टीकरण किया गया। जिसमें गांजा, अफीम, ब्राउन शुगर समेत कई नशीले पदार्थ शामिल थे।
Read More : CG Crime : कूपन एवं लॉटरी के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार…
बता दें कि नष्टीकरण प्रक्रिया के दौरान गांजा के 137 प्रकरणों में जब्त 2,477 किलोग्राम, गांजा पौधा के 2 प्रकरणों में 6.5 किलोग्राम, डोडा के 6 प्रकरणों में 65 किलोग्राम, अफीम के 1 प्रकरण में जब्त 500 ग्राम, मादक पदार्थ युक्त सिरप के 3 प्रकरणों में 539 नग, नशीली टेबलेट के 5 प्रकरणों में 2396 नग, ब्रॉउन शुगर के 3 प्रकरणों में जब्त 116 ग्राम, मादक पदार्थों का जो कि कुल 157 प्रकरणों में जब्त किए गए।
जिसे नियामानुसार नष्टीकरण किया गया। इस कार्रवाई के दौरान रेंज स्तरीय गठित समिति के अध्यक्ष एवं पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज, रायपुर ओ.पी.पाल, सदस्य प्रशांत अग्रवाल पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर एवं सदस्य प्रशांत ठाकुर पुलिस अधीक्षक धमतरी उपस्थित रहे।