CG Crime : कूपन एवं लॉटरी के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार…
रायगढ़। CG Crime इनामी कूपन और लाटरी के नाम पर ठगी करने वाले साइबर गैंग के एक आरोपी को कोतरा रोड पुलिस के टीम ने राजस्थान के अलवर जिले से गिरफ्तार किया है।
Read More : CG Crime : सब्बल से हमला कर पिता का किया था हत्या, पुलिस को गुमराह करने आरोपी ने लिखाई थी रिपोर्ट…
बता दें कि पकड़े गए आरोपी का नाम नसीम खान है। आरोपी ने चुहकीमार, छाल निवासी रमेश पटेल के साथ फेसबुक इश्तेहार के माध्यम से ठगी की थी। फेसबुक पर उन्हें एक कार पसंद आई थी, जो ठगों के समूह ने ठगी के लिए डाली थी। कार की डील पक्की होने पर कई बहानों से ठगों ने प्रार्थी से 2 लाख 25 हजार ट्रांसफर करवा लिए और कार नहीं भेजे।पुलिस ने आरोपी के पास से कई मोबाइल सिम भी जब्त किया है। पुलिस ने मामले मेें आरोपी को ट्रांजिस्ट रिमांड पर अलवर से रायगढ़ लाएं है।