CG Congress Protest : संविधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग तथा कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को ईडी नोटिस भेजने को ले कर कांग्रेस संगठन ने किया ईडी दफ़्तर का घेराव
Raipur : CG Congress Protest कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) तथा कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Rahul Gandhi) को ईडी (ED) द्वारा नोटिस भेजने को ले कर कांग्रेस संगठन ने आज रायपुर स्थित ईडी दफ़्तर का घेराव किया।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) के आह्वान पर पूरे देश में आज कांग्रेसजनों ने केंद्र सरकार के विरोध में ईडी दफ़्तर का घेराव किया । इसी कड़ी में आज राजधानी रायपुर में भी प्रदर्शन एवं घेराव किया गया।
कांग्रेस पार्टी के समस्त प्रकोष्ठ तथा मोर्चा के पदाधिकारी तथा हज़ारों कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में ईडी दफ़्तर पहुँचे। CG Congress Protest प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओबीसी) के प्रदेश महामंत्री भावेश बघेल ने बैरिकेड तोड़ते हुए ईडी तथा केंद्र सरकार के विरुद्ध नारे लगाए। प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामबिलास साहू तथा ओबीसी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
मीडिया से बातचीत में प्रदेश महामंत्री वैभव शुक्ला ने बताया की केंद्र सरकार द्वारा निरंतर संविधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा हैं और विपक्ष की आवाज़ को दबाने का प्रयास किया जा रहा हैं परंतु कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ऐसे हथकंडो से डरने वाली नहीं हैं।
ज़िला अध्यक्ष आयुष वर्मा ने कहा की अगर केंद्र की दमनकारी नीतियाँ ऐसे ही निरंतर जारी रही तो छत्तीसगढ़ के साथ साथ दिल्ली जा कर भी घेराव तथा प्रदर्शन किया जाएगा। घेराव कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव हिमांशु जैन, आशीष वर्मा, युवा कांग्रेस नेता रुचिर दुबे, मनोहरा सरपंच अजय कुर्रे, हरी वर्मा, शंकर पाल, कुंदन वर्मा, प्रमोद पाल, गोविंद साहू, योगेश वर्मा, दुर्गेश निषाद, मनीष वर्मा इत्यादि उपस्थित थे।