Big Breaking, Operation Rahul: कुछ ही मीटर की दूरी पर राहुल, अलर्ट मोड पर मेडिकल स्टॉफ, CM बघेल ने रेस्क्यू के तुरंत बाद अस्पताल ले जाने ग्रीन कॉरिडोर बनाने के दिए निर्देश…
जांजगीर। Operation Rahul मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल के रेस्क्यू के बाद अस्पताल ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाने के निर्देश कलेक्टर जितेंद्र शुक्लाऔर एस.पी. विजय अग्रवाल को दिए हैं। बता दें कि बोर के गहरे गड्ढे में फंसे राहुल को निकालने के लिए अब तक आजमाए गए सारे प्लान फेल होते दिख रहे हैं। Operation Rahul जिला प्रशासन और रेस्क्यू टीम ने अब ऐसे में एक युवक को गड्ढे में नीचे उतारने का प्लान बनाया जा रहा है। Operation Rahul बताया जा रहा है कि NDRF की टीम का एक जवान बोर के गड्ढे में उतरकर निकालने की कोशिश कर रहा है। उल्लेखनीय है कि बोर में फंसे राहुल ने पिछले 11 घंटे से कुछ भी नहीं खाया है। बताया जा रहा है कि मासूम राहुल की तबियत लगातार बिगड़ती जा रही है।
ब्रेकिंग –
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने @JanjgirDist कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला व एस.पी. विजय अग्रवाल को राहुल के रेस्क्यू के बाद उसे अस्पताल ले जाने हेतु ग्रीन कॉरिडोर बनाने के दिए निर्देश |#Saverahulabhiyaan
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 13, 2022
अलर्ट मोड पर मेडिकल स्टॉफ
रेस्क्यू स्थल पर मेडिकल स्टाफ पूरी तैयारी के साथ अलर्ट मोड पर है। ऑक्सीजन, मास्क के साथ स्ट्रेचर की है व्यवस्था। एम्बुलेंस भी तैयार है। मेडिकल स्टाफ की कोशिश होगी जब राहुल को बाहर निकाला जाएगा तो स्वास्थ्य जांच करते हुए एम्बुलेंस में ही सम्पूर्ण चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए अपोलो अस्पताल बिलासपुर तक सुरक्षित पहुचाया जाए।
बता दें कि जांजगीर चांपा जिले के मालखरौदा ब्लॉक के पिहरिद गांव में बोरवेल में फंसे राहुल साहू को अब 74 घंटे हो चुके हैं। इतनी देर से वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। Operation Rahul राहुल के लिए सबसे बड़ी चुनौती अब पानी है। बोरवेल में लगातार पानी आ रहा है, जिसे खाली किया जा रहा है। इतनी देर तक लगातार पानी में रहने के कारण उसके स्वास्थ्य में गिरावट की खबर है। कुछ देर के लिए राहुल ने एक्टिविटी बंद कर दी थी, जिससे रेस्क्यू टीम के सदस्य और अफसर भी सकते में आ गए थे।
सबकी दुआओं में शामिल है राहुल
राहुल के बचाव अभियान में अब गांव पिहरिद का हर नागरिक जुड़ गया है। आम लोग गांव में लगे सभी हैण्डपम्प से पानी निकाल रहे जिससे कि बोरवेल में पानी का स्तर कम रहे। राहुल के बचाव अभियान में हर वर्ग की प्रार्थना शामिल है।#saverahulabhiyan @JanjgirDist pic.twitter.com/kTmJPt5byF
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 13, 2022
हालांकि पानी निकालने के बाद बच्चे ने हरकत की। राहुल के लिए अब एक-एक समय कीमती है, इसलिए मेडिकल स्टाफ पूरी तैयारी के साथ अलर्ट मोड पर है। ऑक्सीजन और मास्क के साथ स्ट्रेचर भी तैयार कर लिया गया है। एंबुलेंस को रेडी रखा गया है। मेडिकल स्टाफ की कोशिश होगी कि जब राहुल को बाहर निकाला जाएगा तो स्वास्थ्य जांच करते हुए एंबुलेंस में ही सम्पूर्ण चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए अपोलो अस्पताल बिलासपुर तक सुरक्षित पहुंचाया जाए। यही वजह है कि सीएम ने ग्रीन कॉरिडोर बनाने के निर्देश दिए हैं।