Rahul Gandhi : ईडी के खिलाफ आज कांग्रेस देशभर में करेगी विरोध प्रदर्शन, दिल्ली में लगे ‘सत्य झुकेगा नहीं’ के पोस्ट, देखिए तस्वीरें
दोनों राज्यों राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होंगे
दिल्ली । नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा राहुल गांधी को नोटिस जारी करने और ईडी के सामने पेश होने के विरोध में आज कांग्रेस देशभर में प्रदर्शन करने जा रही है। राहुल गाँधी को आज ईडी के सामने पेश होना है। पार्टी नेताओं ने दिल्ली में मोर्चा खोल दिया है। दिल्ली में सत्य झुकेगा नहीं के पोस्ट लगे हुए दिखाए दे रहे है। जानकरी मुताबिक पार्टी मुख्यालय में सत्याग्रह किया जाएगा। इसकी बड़े स्तर पर तैयारी की गई है।
READ MORE : Rahul Gandhi slams Modi : राहुल गाँधी ने मोदी सरकार पर कसा तंज, कहा – मोदी सरकार ने न तो देश से वफादारी निभाई और न ही जनता से
इस शक्ति प्रदर्शन में कांग्रेस शासित दोनों राज्यों राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होंगे। राहुल की पेशी से पहले, कांग्रेस ने रविवार को चौतरफा हमला करते हुए आरोप लगाया कि मोदी सरकार विपक्ष की सबसे मुखर आवाज को दबाने के लिए सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। पार्टी इससे नहीं डरेगी, बल्कि लड़ेगी।
कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि यह एक ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ है और मामले की जांच का कोई आधार नहीं है। ईडी ने इस साल अप्रैल में नई दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस के कोषाध्यक्ष पवन बंसल से भी नेशनल हेराल्ड मामले में मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में पूछताछ की थी।