Operation Rahul : खुद को बचाने में मदद कर रहा राहुल, बाल्टी से निकाल रहा है पानी, टनल की खुदाई जारी
जांजगीर-चांपा। Operation Rahul बोरवेल के गड्ढे में फसे 11 साल के राहुल को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन पिछले करीब 48 घंटे से लगातार जारी है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी है कि राहुल खुद बाल्टी से पानी भरने में मदद कर रहा है। दरअसल, बोरवेल की दीवारों से थोड़ा-थोड़ा पानी रिस रहा और बच्चा ऊपर से भेजे गए बर्तन में पानी को भरने में मदद कर रहा है। गुजरात की रोबोटिक्स टीम भी मौके पर पहुंच गई है और बचाव कार्य में जुट गई है। Operation Rahul
Read More : Operation Rahul : राहुल को सुरक्षित बाहर निकालने मुख्यमंत्री ने फिर कलेक्टर से की चर्चा, स्वास्थ्य संबधित ली जानकारी
मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, राहुल के रेस्क्यू में अगले 3 से 4 घंटे महत्वपूर्ण हैं। कलेक्टर के निगरानी में राहुल के स्वास्थ्य की जानकारी रखी जा रही है। मेडिकल अफसरों से लगातार मशविरा किया जा रहा है। Operation Rahul कैमरे में राहुल की हलचल बीच-बीच में दिख रही है। राहुल को बोरवेल से सुरक्षित निकालने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। सैकड़ों अधिकारियों, कर्मचारियों की टीम लगातार बिना रुके बोरवेल तक सुरंग बनाने का काम कर रही है। एनडीआरएफ की टीम गड्ढे में जल्द उतरने की तैयारी में है।
बच्चे को बाहर निकालने के लिए बोरवेल से कुछ दूरी पर एक टनल खोदा जा रहा है। Operation Rahul रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और भारतीय सेना के विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है। वहीं, डॉक्टरों के दल ने राहुल के लिए बोरवेल के भीतर ऑक्सीजन पहुंचाने का इंतजाम किया है।
Read More : Operation Rahul : आप भी दुआ करे राहुल सुरक्षित बाहर आ जाए, जांजगीर चांपा जिले में बोरवेल में गिरे मासूम को निकालने रेस्क्यू आपरेशन जारी
बता दें जशपुर मुख्यमंत्री (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने आज फिर कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला को वीडियो कॉल कर राहुल के परिजनों से भी की बात किया। परिजनों को चिंतित न होने और प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग दिए जाने की बात कही। Operation Rahul मुख्यमंत्री ने रोबेट संचालक महेश अहीर से भी बात की। गुजरात के सूरत से आज सुबह घटना स्थल पहुंचे हैं अहीर। रोबेट के माध्यम से भी बचाव की कर रहे हैं कोशिश।