Operation Rahul : राहुल को सुरक्षित बाहर निकालने मुख्यमंत्री ने फिर कलेक्टर से की चर्चा, स्वास्थ्य संबधित ली जानकारी
मुख्यमंत्री ने परिजनों को चिंतित न होने और प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग दिए जाने की बात कही
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने जांजगीर-चांपा कलेक्टर से आज पुन: फोन पर बात करके मालखरौदा विकासखंड के गांव पिहरीद में चल रहे रेसक्यू ऑपेरशन की प्रगति और राहुल (Rahul ) के स्वास्थ्य जानकारी ली। ग्राम पिहरीद के एक बोरवेल में 60 फीट की गहराई में फंसे 11 वर्षीय बालक राहुल साहू को सुरक्षित बाहर निकालने चल रहा है रेसक्यू ऑपेरशन।
read more : Operation Rahul : राहुल का रेस्क्यू अभी भी जारी, 30 घंटे से बोरवेल में फंसा मासूम, मौके पर 500 से अधिक अधिकारियों की टीम मौजूद
जशपुर जिले के पत्थलगांव से मुख्यमंत्री (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला को किया वीडियो कॉल। राहुल के परिजनों से भी की बात किया। परिजनों को चिंतित न होने और प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग दिए जाने की बात कही। मुख्यमंत्री ने रोबेट संचालक श्री महेश अहीर से भी बात की। गुजरात के सूरत से आज सुबह घटना स्थल पहुंचे हैं अहीर। रोबेट के माध्यम से भी बचाव की कर रहे हैं कोशिश।
