Korea Police : सट्टे बाजार पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, रंगे हाथ पकडे गए 7 आरोपी
एस के मिनोचा। कोरिया/मनेन्द्रगढ़। जिले के झगराखाण्ड थाना अंतर्गत लंबे समय से अवैध सट्टा पट्टी का कारोबार चल रहा था। स्थानीय पुलिस ने जब इस पर कोई कार्यवाही नहीं की तो पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर (Prafulla Kumar Thakur) ने मामले में संज्ञान लेते हुए कार्यवाही करने का निर्देश दिया जिसके बाद आनन-फानन में थाना प्रभारी झगराखाण्ड प्रधुम्न तिवारी ने 7 लोगों पर सट्टा पट्टी काटने का मामला दर्ज कर लिया।बता दें किझगराखाण्ड थाना क्षेत्र अंतर्गत झगराखाण्ड, लेदरी, खोगापानी में सटोरियों के द्वारा सट्टा पर्ची काटकर और मोबाइल व्हाट्सएप के माध्यम से सट्टा खिलवाने की शिकायतें मिल रही थी। मगर झगराखाण्ड थाने की पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठे रही जब इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को हुई तो उन्होंने तत्काल थाना प्रभारी को प्रभावी कार्यवाही करने को निर्देशित किया।
read more : Koriya News : महुआ बीनने पर हुआ विवाद,मामला पहुंचा थाने, पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
कोरिया जिले के पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के द्वारा सटोरियों के विरुद्ध अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिऐ जाने पर एसडीओपी मनेद्रगढ़ राकेश कुर्रे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी झगराखाण्ड प्रद्युमन तिवारी के द्वारा तीन अलग-अलग पुलिस टीमें बनाकर एक साथ झगराखाण्ड और खोंगापानी क्षेत्र में सटोरियों के सट्टा पर्ची काटने के अड्डों पर दबिश देकर कार्यवाही की गई।
read more : ‘हॉस्पिटल वाली गाड़ी’ का मिल रहा लाभ, शिवदयाल की समस्या का हुआ समाधान, गुलबसिया को शुगर एवं बीपी से मिली राहत…
पुलिस टीम ने कार्यवाही के दौरान जमाल खान पिता अब्दुल वाहिद उम्र 34 वर्ष, रहमान खान पिता सफी मोहम्मद उम्र 62 वर्ष ,भरत लाल पिता रंगलाल 63 वर्ष, अरुण पनिका पिता सुदर्शन पनिका उम्र 30 वर्ष, सभी निवासी झगराखाण्ड बसंत पिता जगजीवन केवट उम्र 40 वर्ष निवासी नई लेदरी एवं ब्रजमोहन पिता विष्णु प्रसाद 26 वर्ष निवासी पक्का धौडा़ खोगापानी कैलाश पिता भैयालाल उम्र 41 वर्ष कोल दफाई खोगापानी कुल 7 सटोरियों को रंगे हाथों सट्टा पर्चियां काटते हुए अलग-अलग स्थानों से पकड़ लिया।
read more : Crime : महिलाओं और युवतियों के खिलाफ हो रहे अपराधों के खिलाफ कोरिया पुलिस सशक्त, छेड़छाड़ करने वाले आरोपी 16 घंटे के भीतर गिरफ्तार
पकड़े गये सटोरियों के कब्जे से सट्टा पट्टी, सट्टा चार्ट, डाटपेन,एवं सट्टा नंबरों पर दांव मे लगाई गई 14, 270 रुपये नकद रकम बरामद कर जप्त कर लिया गया। सटोरियों के विरुद्ध धारा 4 (क) जुआ एक्ट के अंतर्गत अलग अलग प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।
कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रद्युमन तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक बलराम चौधरी, रघुनाथ मरावी एवं चौकी खोंगापानी प्रभारी जे. डी. कुशवाहा, आरक्षक आंनद कुर्रे,दीप तिवारी, कमलेश साहू,अमित सिंह,संजय यादव, अमित जैन, समीर राय, सैनिक उमाशंकर मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।