Fire News : हाईटेंशन तार की चपेट में आने से सीआरपीएफ का ट्रक जलकर हुआ खाक, 50 लाख से ज्यादा का हुआ नुकसान…
जगदलपुर। Fire News छत्तीसगढ़-तेलंगाना बार्डर के तिप्पापुरम और चेलीतेला के मध्य बीती रात सीआरपीएफ के ट्रक हाईटेंशन तार के चपेट में आ गया। जिससे ट्रक में आग लग गई और पूरी तरह जलकर खाक हो गई। बताया जाता है कि ट्रक कैंप का सामान लेकर जा रहा था, जो पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। इस आगजनी में करीब 50 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।
Read More : Fire Breaking : मोटर साइकिल दुकान में लगी आग, आस-पास के दुकान संचालक दहशत में…
बता दें कि सीआरपीएफ ट्रक कैंप का सामान लेकर कैंप में छोड़ने जा रहा था तभी चेरला थाना क्षेत्र के तिप्पापुरम और चेलीमेला के बीच ट्रक सड़क के ऊपर से गुजरे हाईटेंशन तार को छू दिया, जिससे ट्रक में तुरंत आग लग गई। समय रहते हुए ट्रक चालक ने नीचे कूदकर अपनी जान बचा ली।
Read More : Fire : मेट्रो पार्किंग में लगी भीषण आग, 10 कारों सहित 90 से अधिक वाहन जलकर हुए खाक
लेकिन, ट्रक पूरी तरह से धू-धू कर जलने लगा। बीच सड़क पर हादसा होने की वजह से तिप्पापुरम-चेलीमेला मार्ग कुछ घंटे के लिए बंद हो गया था। हादसे की जानकारी पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारियों को दी गई। जिससे मौके पर अफसर और जवान पहुंचे। वहीं दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।