Fire in PUB : इस तेज गेंदबाज के पब में लगी भीषण आग, हुआ बड़ा नुकसान, क्रिकेटर ने दिया भावुक बयान, देखिए वीडियो…
नॉटिंगम। Fire in PUB इंग्लैंड की टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) इस वक्त न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने में व्यस्त है। वही उनके पब में भयंकर आग लगने की घटना सामने आई हैं। आग कैसे लगी अभी यह पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि आज यह घटना हुई हैं। ब्रॉड को पब में आग लगने से भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। उन्होंने स्वयं इस घटना की तस्वीरें ट्वीटर पर शेयर कर भावुक बयां दिया हैं। Fire in PUB
Video of the Tap & Run pub fire at Upper Broughton, part owned by Notts & England cricketer Stuart Broad. @nottsfire says it is still fighting a fire in the roof. pic.twitter.com/k2MvOSzgwt
— BBC Radio Nottingham (@BBCNottingham) June 11, 2022
mirror.co.uk की रिपोर्ट में कहा गया, ‘अपर ब्रॉटन, ईस्ट मिडलैंड्स को आग से नुकसान पहुंचा है। अपर ब्रॉटन स्थित द टैप ऐंड रन पब, जिसे द कैट ऐंड विकेट्स पब कंपनी चलाती है, जिसे ब्रॉड ने साल 2016 में इंग्लैंड और नॉटिंगमशायर के उनके पूर्व साथी खिलाड़ी हैरी गर्नी के साथ मिलकर खोला था। Fire in PUB आग की पहली खबर शनिवार सुबह 3:22 पर मिली. यह आग पब की पहली मंजिल और छत पर लगी।’
Read More : Fire News : हाईटेंशन तार की चपेट में आने से सीआरपीएफ का ट्रक जलकर हुआ खाक, 50 लाख से ज्यादा का हुआ नुकसान…
ब्रॉड ने किया ट्वीट
ब्रॉड ने मैच के बाद अपने पब की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे आज सुबह जो खबर मिली उसपर विश्वास ही नहीं हो रहा है। Fire in PUB हमारे बेहद शानदार पब में आज सुबह आग लग गई। राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई चोटिल या जख्मी नहीं हुआ है। नॉटिंघमशायर फायर सर्विस ने बेहद शानदार काम किया है।
Support & sorry for the disruption.
Thinking of our awesome staff today, every single person there has created a special pub for the community. It hurts right now but we will come out the other side @gurneyhf @AvrilGurney pic.twitter.com/vEgFPby1zI— Stuart Broad (@StuartBroad8) June 11, 2022
शानदार समर्थन के लिए गांव वासियों का भी शुक्रिया। स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक और ट्वीट में कहा, इस रुकावट के लिए मैं माफी मांगता हूं। अपने बेहतरीन स्टाफ के बारे में सोच रहा था। हर एक व्यक्ति ने मिलकर यह पब बनाया है। फिलहाल इस घटना से काफी दुखी हैं लेकिन हम फिर वापसी करेंगे। ’