CRICKET LIVE :श्रीलंका के इस खिलाडी ने किया असंभव को संभव, 18 बॉल में चाहिए थे 59 रन, जानिए फिर क्या हुआ
मुंबई। क्रिकेट का खेल कभी भी बदल सकता हैं। कुछ ऐसा ही श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए टी 20 मैच में भी देखने को मिला। मुकाबले के आखिरी तीन ओवरों में श्रीलंका को 59 रनों की जरूरत थी और उसके छह विकेट गिर चुके थे. ऐसे में टीम का जीत हासिल कर पाना सभी को असंभव प्रतीत हो रहा था। लेकिन कप्तान दसुन शनाका ने आते की पारी ही पलटकर रख दी और खेलकर श्रीलंका को चार विकेट से जीत दिला दी.
READ MORE : IPL 2021 : तीन मैचों के बाद चहल ने लिया पहला विकेट, पत्नी धनश्री वर्मा हो गई भावुक, दिया ऐसा रिएक्शन
दसुन शनाका 25 गेंदों पर 54 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान उन्होंने 5 चौका और 4 छक्का जड़ा. शनाका ने तो अपनी आखिरी 13 गेंदों पर 48 रन बनाए. शनाका का चमिका करुणारत्ने (नाबाद 14 रन) ने भी बढ़िया साथ निभाया. दोनों ने 4.1 ओवर में 69 रन की नाबाद साझेदारी की.
READ MORE : IPL 2022: सीएसके की बागडोर हाथों में लेते ही धोनी ने तोड़ा अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले कप्तान
पारी का 18वां ओवर तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड ने डाला, जिसमें दसुन शनाका औरल चमिका करुणारत्ने ने मिलकर 22 रन बनाए. ऐसे में श्रीलंका को अब 12 गेंदों पर 37 रन की जरूरत थी. फिर झाय रिचर्डसन ने 19वां ओवर डाला, जिसमें कुल 18 रन आए. आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रन चाहिए थे.