CG : वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, जाल और धनुष के साथ शिकार पर निकला ग्रामीण गिरफ्तार…
धमतरी। CG जिले के वनांचल और सुदूर इलाके में पक्षियों का शिकार करने निकले ग्रामीण को Forest department के टीम ने गिरफ्तार किया है। Forest department ने ग्रामीण के पास से तीर-धनुष और जाल जब्त किया है।
Read Moe : Forest department : घर घुसकर तेंदुए ने 5 बकरियों का किया शिकार, ग्रामीणों में दहशत…
बता दें कि सीतानदी, उदंती टाईगर रिजर्व के रिसगांव रेंज में मुंहकोट बीट के कक्ष क्रमांक 220 में कर्रा पड़ाव नाला के पास पक्षियों का शिकार करने के लिए एक ग्रामीण जाल बिछाए बैठा था। तभी Forest department के टीम ने ग्रामीण को धर दबोचा। पूछताछ में ग्रामीण ने अपना नाम लच्छन बताया है। Forest department ने उसके पास से एक तीर-धनुष और चिड़िया फंसाने वाली जाल जब्त किया है।