CG BREAKING : मवेशियों से भरी पिकअप पलटी, 10 में एक की हुई मौत, गौ तस्करी का शक
आशंका व्यक्त की जा रही है कि मामला गौ तस्करी का है
अंबिकापुर । रविवार की सुबह बतौली क्षेत्र के कालीपुर घाट में एक पिकअप (Pickup full of cattle) दुर्घटनाग्रस्त (crashed) होकर गहरी खाई में पलट गई। पिकअप में 10 मवेशियों को लेकर तस्कर जा रहे थे। (pickup overturned,) दरिमा क्षेत्र से होकर कालीपुर घाट से होते हुए बतौली से आगे झारखंड की ओर ले जाया जा रहा था। यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि मामला गौ तस्करी का है। गौ तस्कर झारखंड की ओर इन मवेशियों को तेजी से ले जा रहे थे तभी दुर्घटना हो गई। भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल बतौली के पदाधिकारी जनसंपर्क अभियान में उसी क्षेत्र की ओर निकले थे ।