Accident : अनियंत्रित Tractor पलटा, चालक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल…
बालोद। Accident डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के मेन रोड में एक तेज रफ्तार Tractor ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे Tractor चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं Tractor में सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
Read More : Accident : हाईवा ने मारी ऑटो को टक्कर, 2 महिलाओं की मौत, 12 घायल
बता दें कि Tractor चालक ग्राम सिवनी से काम खत्म कर अपने गांव सिरपुर जा रहा था तभी बीच रास्ते में Tractor अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे Tractor चालक की दबने से मौत हो गई। वहीं एक अन्य सवार को गंभीर अवस्था में hospital में भर्ती किया गया है। मौके में पहुंची पुलिस ने जेसीबी वाहन की मदद से Tractor को उठाकर मृत चालक के शव को बाहर निकाला और post mortem के लिए भेज दिया है।