Samantha Viral Bikini Look: 100 करोड़ की एलिमनी ठुकरा अब 34 हजार के बिकनी में चिल कर रही सामंथा, फ़ोटो हो रहे तेजी से वायरल…
मुंबई, Samantha Viral Bikini Look: साऊथ एक्ट्रेस सामंथा प्रभु (Samantha Prabhu) तलाक के बाद इन दिनों अपने करियर पर फोकस (focus on career) कर रही हैं. सामंथा (Samantha ) का नाम उन हीरोइनों (heroines) में शुमार है जो फैशन और स्टाइल (fashion and style) के मामले में जरा भी कॉम्प्रोमाइज (compromise) नहीं करती और अपने हर लुक से एक अलग ही ट्रेंड सेट कर जाती हैं. इसी कड़ी में अब एक बार फिर से सामंथा का बोल्ड लुकको लेकर चर्चा में बनी हुई है. Samantha Viral Bikini Look दरअसल, इस बार सामंथा ने ऐसी बिकिनी पहन ली है जिसका प्राइस टैग फैंस के होश उड़ा रहा है.
सामंथा का बोल्ड लुक
View this post on Instagram
हाल ही में सामंथा ने अपने इंटाग्राम अकाउंट पर अपनी बोल्ड तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में एक्ट्रेस ब्लैक कलर की बिकिनी में अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं. इसके साथ ही सामंथा की सिजलिंग अदाएं फैंस को क्रेजी कर रही हैं.
बिकिनी की कीमत
View this post on Instagram
‘द टॉलीवुड क्लोसेट’ नाम के इंस्टाग्राम पेज ने सामंथा के बिकिनी लुक की कीमत बताई है. एक्ट्रेस ने ‘Burberry’ ब्रांड का बिकिनी पहनी थी. हालांकि, उन्होंने नीचे पैंट पहनी थी, लेकिन उनका ये बिकिनी सेट 33,343 रुपए का है.
तलाक के बाद ठुकरा दी थी 100 करोड़ की एलिमनी
सामंथा के इस लुक से साफ है कि वो लैविश लाइफस्टाइल जीती हैं. टू पीस बिकिनी पर 34 हजार की रकम खर्च करने वाली सामंथा को अक्सर क्लासी और महंगी ड्रेसेस में स्पॉट किया जाता है. Samantha Viral Bikini Look बता दें कि पिछले दिनों सामंथा नागा चैतन्य के साथ अपने तलाक को लेकर खूब सुर्खियों मे रही थी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सामंथा ने 100 की एलिमनी तक ठुकरा दी थी.