Operation Rahul : राहुल का रेस्क्यू अभी भी जारी, 30 घंटे से बोरवेल में फंसा मासूम, मौके पर 500 से अधिक अधिकारियों की टीम मौजूद
रायपुर। Operation Rahul जांजगीर-चाम्पा जिले के पिहरीद में बोरेवेल के लिए किए गए गड्ढे में गिरे 11 वर्षीय राहुल साहू का रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर राहुल को बचाने के लिए पिछले 30 घण्टे से प्रशासनिक और पुलिस महकमा घटना स्थल पर ही है। Operation Rahul
बता दे कि राहुल को बचाने छत्तीसगढ़ सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी है, पीड़ित परिवार के साथ पूरा प्रशाशन खड़ा दिख रहा है। मौके पर विभिन्न विभागों के 500 से अधिक अधिकारियों की टीम मौजूद है। Operation Rahul साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन में अत्याधुनिक मशीनों और वाहनों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
Read More : Operation Rahul : आप भी दुआ करे राहुल सुरक्षित बाहर आ जाए, जांजगीर चांपा जिले में बोरवेल में गिरे मासूम को निकालने रेस्क्यू आपरेशन जारी
बचाव दल में ये हैं मौजूद
राहुल साहू के रेस्क्यू के लिए घटनास्थल पर 4 आईएएस, 2 आईपीएस, 5 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 4 एसडीओपी, 5 तहसीलदार, 8 टीआई व 120 पुलिसकर्मियों के साथ ईई (पीडब्ल्यूडी), ईई (पीएचई), सीएमएचओ, 1 सहायक खनिज अधिकारी, एनडीआरएफ के 32 अधिकारी-कर्मचारी, एसडीआरएफ से 15 अधिकारी-कर्मचारी, होमगार्ड्स मौके पर मौजूद हैं। वहीं भारतीय सेना से मेजर गौतम सूरी के साथ 4 सदस्यीय टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही कर रही है।
इन मशीनों द्वारा किया जा रहा ऑपरेशन
स्टोन ब्रेकर, पोकलेन समेत बड़ी मशीनरी लगी 11 वर्षीय राहुल साहू को बोरवेल से बाहर निकालने के लिए बोरवेल के पास ही सुरंग खोदी जा रही है। इसके लिए 1 स्टोन ब्रेकर, 3 पोकलेन, 3 जेसीबी, 3 हाइवा, 10 ट्रैक्टर, 3 वाटर टैंकर, 2 डीजल टैंकर, 1 हाइड्रा, 1 फायर ब्रिगेड, 1 ट्रांसपोर्टिंग ट्रेलर, 3 पिकअप, 1 होरिजेंटल ट्रंक मेकर और 2 जनरेटर का इस्तेमाल किया जा रहा है। 2 एम्बुलेंस वाहन भी मौके पर हैं।