Operation Rahul: राहुल को बचाने छ.ग. सरकार ने झोंकी पूरी ताकत, CM बघेल के निर्देश पर 24 घंटे से 3 जिलों के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद…
जाँजगीर, Operation Rahul: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संवेदनशीलता एक बार फिर देखने को मिली है । मुख्यमंत्री के निर्देश हैं कि राहुल को सकुशल निकालने की हर सम्भव कोशिश करना है । मुख्यमंत्री के निर्देश पर राहुल को बचाने के लिए पिछले 24 घँटे से प्रशासनिक और पुलिस महकमा घटना स्थल से हिला नहीं है. Operation Rahul बता दे कि राहुल को बचाने छत्तीसगढ़ सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी है, पीड़ित परिवार के साथ पूरा प्रशाशन खड़ा दिख रहा है,
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर पिछले 24 घँटे से 3 जिलों के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद है और लक्ष्य सिर्फ एक की कैसे भी करके राहुल को बचाना है, राहुल को बचाने के लिए जांजगीर कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला, एसपी विजय अग्रवाल के साथ 4 आईएएस, 2 आईपीएस, 1 एएसपी, 2 डिप्टी कलेक्टर,5 तहसीलदार,4 डीएसपी,8 इंस्पेक्टर के साथ रायगढ़, दुर्ग, बिलासपुर से भी बचाव दल जी जान राहुल की जान बचाने में लगा है, मौके पर करीब 120 जवान व इसके अलावा 32 एनडीआरएफ, 15 एसडीआरएफ बचाव कार्य में लगे है,
READ MORE:Operation Rahul : आप भी दुआ करे राहुल सुरक्षित बाहर आ जाए, जांजगीर चांपा जिले में बोरवेल में गिरे मासूम को निकालने रेस्क्यू आपरेशन जारी
बता दें कि शुक्रवार को करीब चार बजे राहुल साहू अपने घर के पीछे बाड़ी में बने बोर में गिर गया था। इसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस टीम पहुंची और शाम 6 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। राहुल को जूस, केला आदि दिया गया। सीसीटीवी कैमरे की मदद से उसकी एक्टिविटी पर नजर रखी जा रही थी। बीच-बीच में परिजन भी बात कर रहे थे, लेकिन देर रात करीब 12 बजे राहुल की गतिविधि शांत हो गई तो कुछ देर के लिए सब हड़बड़ा गए।
हालांकि वहां मौजूद एक्सपर्ट्स ने कहा कि शायद राहुल थककर सो गया होगा, तब लोगों ने राहत की सांस ली। सुबह करीब सवा पांच बजे राहुल जागा और कैमरे में उसकी एक्टिविटी दिखाई दी। आज लगभग पूरा दिन राहुल को उसी गड्ढे में बिताना होगा। रेस्क्यू टीम के सामने एक बड़ी चुनौती यह है कि राहुल मूक बधिर है, इसलिए उसकी ओर से कोई जवाब नहीं मिल रहा। ऐसे में कैमरे से ही उसकी निगरानी की जा रही है।