Accident : तेज रफ्तार यात्री बस और ट्रक में हुई भिड़ंत, 14 घायल, बस चालक फरार…
बलरामपुर। Accident जिला मुख्यालय से करीब 22 मीटर दूर स्थित पाढ़ी अमझर नाला के पास आज दोपहर एक तेज रफ्तार यात्री बस सामने आ रही ट्रक से जा भिड़ी। जिससे ट्रक चालक सहित यात्री बस में सवार 14 यात्री घायल हो गए जिन्हें पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से जिला hospital भेजा गया है। घटना की सूचना पर Collector कुंदन कुमार, ASP प्रशांत कतलम सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचे हुए है।
Read More : Accident : ट्रेन की चपेट में आने से हुई युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी…
बता दें कि आज दोपहर 3 बजे के करीब अंबिकापुर से आ रही Shivam Travels की यात्री बस पाढ़ी अमझर नाला के पास विपरीत दिशा से आ रही ट्रक से टक्कर हो गया। जिससे ट्रक ड्राइवर समेत करीब 14 लोग घायल हो गए। ट्रक एवं बस में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक ड्राइवर बुरी तरीके से फंस गया था। वहीं ट्रक में फंसे ड्राइवर को 1 घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक से बाहर निकाला जा सका।
Read More : Accident : बोरवेल वाहन की चपेट आकर बाइक सवार मैकेनिक की मौत, दूसरा घायल, ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा…
वहीं घायलों में कविराज प्रजापति 56 वर्ष निवासी रामानुजगंज, विजेंद्र कुमार यादव 36 वर्ष निवासी अंबिकापुर, विजय कुमार प्रजापति 24 वर्ष निवासी रामानुजगंज, सुनील सोनी 28 वर्ष निवासी भवरमाल, प्रदीप यादव 19 वर्ष निवासी जामडीह, मंगल यादव निवासी जयनगर, कार्तिकेश्वर यादव निवासी जामडीह, चंदा 10 वर्ष राजबंधा, तपेश्वर 28 वर्ष निवासी परसापारा, पुष्पा रजक निवासी 42 वर्ष निवासी राजबंधा, विजेंद्र 35 वर्ष निवासी बरियों, मनोज लाकड़ा 36 वर्ष, अजय विश्वास निवासी सिलफिली है।
Read More : Accident : अनियंत्रित auto rickshaw पुल से नीचे गिरी, 5 घायल, कोई हताहत नहीं…
वैकल्पिक मार्ग बना रास्ता, कराया गया शुरू
नेशनल हाईवे 343 में सड़क के बीचों बीच हुए दुर्घटना के बाद दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। सूचना पर यातायात पुलिस मौके पर पहुंची जिसके द्वारा जेसीबी के माध्यम से वैकल्पिक मार्ग तैयार कर वाहनों आना-जाना सुचारू कराया जा सका।