Crime : बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान, online मंगाए गए 166 चाकू बरामद…
बलौदाबाजार। Crime जिले में बढ़ते अपराध को देखते हुए पुलिस के टीम ने cyber cell की मदद से बदमाशों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। अभियान के तहत पुलिस ने online मंगाए गए 166 चाकू पुलिस ने जब्त किया है।
Read More : Crime : LLP फर्म को अकाउंटेड ने लगाया चूना, तीन साल में 2 करोड़ 12 लाख से अधिक का लगाया चूना…
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पितांबर पटेल ने बताया कि बलौदाबाजार पुलिस ने जिले में अभियान चलाकर online माध्यम से मंगाए गए चाकू और उससे संबंधित अन्य धारदार हथियार बरामद किया है। चाकू मंगाने वालों में 30 लोग विभिन्न अपराधों में शामिल थे।
Read More : CG Crime : फेसबुक, ओएलएक्स में ऑनलाइन मोबाइल फोन बिक्री का झांसा देकर करते थे ठगी, दो आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार…
उनहोंने कहा कि सबसे अधिक भाटापारा शहर थाने में 50 और कोतवाली थाने में 33 चाकू बरामद किया गया है। इसके अलावा भाटापारा ग्रामीण, पलारी, सिमगा, सुहेला, कसडोल और सरसींवा थाना क्षेत्र से भी चाकू बरामद किया गया है। इस कार्रवाई में cyber cell की टीम सहित पुलिस थाने का विशेष योगदान रहा। उन्होंने यह अभियान आगे भी जारी रहने की बात कहीं है।