CG Crime : 1 करोड़ 42 लाख के गांजा के साथ अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार, ट्रक में आम के नीचे छिपाकर ले जा रहा था गांजा…
महासमुंद। CG Crime जिले के सिंघोड़ा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांजा तस्करी करते एक अंतर्राज्यीय (interstate) आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि आरोपी अपने ट्रक में आम के फलों के नीचे गांजा छिपाकर ले जा रहा था। जिसे पुलिस ने जब्त किया है।
Read More : CG Crime : मीडिया सिटी कॉलोनी के आधा दर्जन मकानों का ताला तोड़ने वाले दो नाबालिग चढ़े पुलिस के हत्थे…
बता दें कि सिंघोड़ा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक में भारी मात्रा में गांजा तस्करी किया जा रहा है। जिससे पुलिस के टीम ने छत्तीसगढ़-ओडिशा बार्डर के रेहटीखोल के पास वाहनों की चेकिंग शुरू की। चेकिंग के दौरान पुलिस को एक ट्रक आते हुए दिखाई दी। जिसे रोककर तलाशी ली तो आम के फलों के नीचे भारी मात्रा में गांजा मिला।
Read More : CG : राइजर पाइप के जरिए किया जा रहा है हैंडपम्प सुधार, नागपुर और आसपास के 20 गांवों की बुझेगी प्यास…
मामले में पुलिस ने ट्रक चालक से पूछताछ किया तो आरोपी ने अपना नाम विजय सिंह राजपूत निवासी जबलपुर बताया। पुलिस ने वाहन में से जब्त किए गए गांजा की कीमत करीब 1 करोड़ 42 लाख के आसपास बता रही है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।