CG Crime : जमीन विवाद के चलते भतीजा ने अपने बुजुर्ग फूफा की पीट-पीटकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार…
बलौदा बाजार। CG Crime जिले के कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम kosamsara में एक युवक ने जमीन विवाद के चलते अपने फूफा की पीट-पीटकर हत्या कर दी। सूचना पर मौके में पहुंची कसडोल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Read More : CG : डिप्टी रेंजर दीपक तिवारी और टीम की बड़ी कार्यवाही, अवैध रूप से संचालित आरा मिल को किया सील, छापेमारी में 2 लाख रूपये की लकड़ी जब्त
बता दें कि मृतक सौभाग्य चंद रजक 75 वर्ष शादी के बाद से ही अपने ससुराल ग्राम Coat में रहता था। वहीं मृतक का अपने सगे साला के साथ लंबे समय से जमीन जायदाद को लेकर विवाद चल रहा था। इसी बीच घटना के दिन साले का बेटा रेखु रजक ने अपने फूफा के घर गया और विवाद करने लगा।
Read More : CG Crime : 1 करोड़ 42 लाख के गांजा के साथ अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार, ट्रक में आम के नीचे छिपाकर ले जा रहा था गांजा…
जिसके बाद आरोपी रेखु ने उसे मारने के लिए दौड़ाया। जिससे सौभाग्य चंद अपनी जान बचाकर घर से भागा, तो वहीं आरोपी उसके पीछे दौरा और पत्थर से हमला कर दिया। जिससे बुजुर्ग सौभाग्य चंद चौराहे पर गिर गया। जिसके बाद आरोपी रेखु ने लाठी से पीट-पीटकर सौभाग्य चंद की हत्या कर दी। घटना की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपी अपने गांव से भागकर बिलासपुर में जाकर छिप गया था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।