Today Gold-Silver Price: लगातार हो रही सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आज कितना गिरा सोने का भाव…
नई दिल्ली, Today Gold-Silver Price: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी (Today Gold-Silver Price) के दाम जारी कर दिए गए हैं. बीते दिन की तुलना में आज सोना-चांदी सस्ता हो गया है. 999 प्योरिटी वाला गोल्ड 50850 रुपये में बिक रहा है, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी 61668 रुपये में मिल रही है.वहीं जुलाई वायदा चांदी का भाव 0.39 फीसदी प्रति किग्रा टूट गया. इस हफ्ते के अंत में आने वाली अमेरिकी मुद्रास्फीति रिपोर्ट से पहले वैश्विक बाजारों में आज सोने की कीमतें स्थिर रहीं. स्पॉट गोल्ड (Gold Price) 0.1 फीसदी गिरकर 1.850.41 डॉलर प्रति औंस रहा.
READ MORE:Today Gold-Silver Price: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में नरमी रहने के बीच घरेलू स्तर पर सोना जहां गिरावट में रहा वहीं चाँदी में तेजी देखी गयी…
अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.1 फीसदी फिसलकर 22.19 डॉलर प्रति डॉलर रही जबकि प्लैटिनम 0.1 फसीदी लुढ़ककर 1,009.84 डॉलर प्रति औंस और प्लैडिनम 0.4 फीसदी चढ़कर 1,999 डॉलर हो गया.
ऐसे करें शुद्धता की पहचान
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं, इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता पहचाना जा सकता है. इसमें से एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है.
- 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा.
21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा.
18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है.
14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.