Big Breaking : कुंए में हुआ जहरीली गैस का रिसाव, सफाई करने उतरे 5 की मौत
बालाघाट। Big Breaking मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। कुंए की सफाई के लिए उतरे 5 लोगो की मौत हो गई हैं। बताया जा रहा है कि कुंए में पानी कम होने की वजह से ये पांचो सफाई करने उतरे थे। जहाँ जहरीली गैस का रिसाव हो गया। जिससे पांचो की मौत हो गई। मृतकों में से 3 एक ही परिवार के हैं। घटना बिरसा थाना क्षेत्र के उदान का हैं।