Beauty Care Tips : स्किन केयर रूटीन में शामिल करे खरबूजा, आपके खूबसूरती में आएगी निखार, जैसे कैसे करे इस्तेमाल…
रायपुर। Beauty Care Tips खरबूजा सिर्फ बॉडी को हाइड्रेट रखने ही नहीं ब्यूटी केयर में भी बेस्ट माना जाता है. खरबूजे को लोग कई तरह से स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बना रहे हैं. जानें आप खरबूजे को ब्यूटी केयर में किन-किन तरीकों से इस्तेमाल में ले सकते हैं.
स्किन क्लींजर
विटामिन सी से भरपूर खरबूजे को आप फेस क्लींजर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. Beauty Care Tips इसमें मौजूद बीटा कैरोटीन स्किन को अंदर से हेल्दी रखने का काम करता है. क्लींजर के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए खरबूजे को मैश करें और स्किन पर इसकी मसाज करें. इसके साथ ही आप इसमें ओट्स मिलाकर स्किन को एक्सफोलिएट कर सकते हैं.
Read More : Oily Skin Care Tips : क्या आप भी हैं Oily Skin से परेशान, तो अपनाएं ये आसान उपाय, पढ़े पूरी खबर…
फेस टोनर
बॉडी और स्किन को हाइड्रेट करने में खरबूजा बेस्ट माना जाता है. Beauty Care Tips हाइड्रेटिंग गुणों वाले खरबूजे का टोनर बनाए और इसे रोजाना स्किन पर स्प्रे करें. ध्यान रहे कि आपको इसे रात में सोने से पहले एक बार चेहरे पर जरूर स्प्रे करना है.
बालों के लिए
हेयर को हाइड्रेटिंग बनाने के लिए आप खरबूजा और गुलाब जल की मदद ले सकते हैं. Beauty Care Tips इसके लिए एक बर्तन में खरबूजे का रस निकालें और गुलाब जल मिलाकर बालों में लगाएं. अब बालों को शैंपू करें और इनमें कंडीशनर लगाना न भूलें.
Read More : Night Sleep Tips : क्या आपको भी नहीं आती रातो में नींद!, तो अपने डाइट में शामिल करें ये फल…
लिप स्क्रब
आप चाहे तो होंठों की स्क्रबिंग के लिए भी खरबूज को यूज में ले सकते हैं. Beauty Care Tips इसके लिए एक बर्तन में खरबूजे को मैश करें और इसमें ग्लिसरीन लगाएं. अब इसकी होंठों पर मसाज करें और फिर सूखने के लिए छोड़ दें. ये तरीका होंठों की खूबसूरती तो बढ़ाएगा, साथ ही उनमें नमी भी बरकरार रहेगी.