ENTERTAINMENT : नीलाम हुई विद्या बालन की ये चर्चित साड़ी, IIT की छात्रा ने खरीदी, जानें कीमत
भुवनेश्वर : बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की फिल्म शकुंतला देवी के रिलीज होने के बाद उनकी एक साड़ी काफी चर्चा में आई. उन्होंने फिल्म के प्रमोशन में भी इस संबलपुरी साड़ी को पहना था, जिसे 15 अगस्त से नीलामी के लिए रखी गई थी.जानकारी के मुताबिक इस साड़ी को 55 हजार रुपए में ओडिशा की छात्रा दिव्यांसी मिश्र ने खरीद लिया है. दिव्यांसी गुवाहाटी में रहकर IIT की पढ़ाई कर रही है.
READ MORE : chhollywood New Film 2022 : रोमियो राजा का धांसू ट्रेलर हुआ रिलीज, 24 जून से होगी सिनेमाघरों पर
बता दें उत्कल अमृता संस्था की तरफ से विद्या बालन की इस साड़ी को ऑनलाइन नीलाम किया गया था. नीलाम से मिलने वाली राशि को अब साड़ी के बुनकर भागवत मेहेर को दी जाएगी.अभिनेत्री विद्या बालन ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान इस संबलपुरी साड़ी को पहना था, जो काफी चर्चा में रही थी. तब उत्कल अमृता संस्थाफ की तरफ से ही विद्या बालन को यह श्रीगणित साड़ी दी गई थी. बाद में इस साड़ी की नीलामी का निर्णय लिया गया था. मुंबई में एक प्रदर्शनी के दौरान विद्या बालन की टीम के सदस्यों को साड़ी की जानकारी दी गई थी.