BREAKING: श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी, मौके में 26 लोगों की हुई मौत, भगवन के दर्शन करने जा रहे थे मंदिर
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी में रविवार को दर्दनाक हादसे का रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है.बस में कुल 30 लोग सवार थे. इनमें 26 श्रद्धालुओं की मौत हुई है. जबकि 4 घायलों को देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि यमुनोत्री के लिए जा रही एक बस खाई में गिर गई थी. हादसा यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर डामटा के पास हुआ है. बस में मध्य प्रदेश के श्रद्धालु सवार थे. डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस की टीमें मौके पर भेजी गईं. आनन-फानन में रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया. हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई है. जबकि घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है. अभी भी पुलिस और एसडीआऱएफ की टीमें रेस्क्यू में लगी हुई हैं.