कोयला चोरी करना दो ग्रामीणों को पड़ा महंगा, चट्टान धंसने से दोनों की हुई मौत…
सूरजपुर। जिले के भटगांव स्थित SECL एसईसीएल के बंद पड़ी खदान में चोरी की नियत से घुसे दो ग्रामीणों की चट्टान में दबने से मौत हो गई। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सूरजपुर। जिले के भटगांव स्थित SECL एसईसीएल के बंद पड़ी खदान में चोरी की नियत से घुसे दो ग्रामीणों की चट्टान में दबने से मौत हो गई। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Read More : CG Weather Update: मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट, 48 घंटों में लू चलने की दी चेतावनी…
बता दें कि जिस कोयला खदान में यह घटना हुआ है, वह कई सालों से बंद पड़ा था। इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी एचपीसीएल प्रबंधन और पुलिस दोनों की है। बताया जाता है कि गुरूवार की देर रात दो ग्रामीण एसईसीएल के दुग्गा ओसीएम खदान में कोयला चुराने के लिए खुद के बनाए हुए सुरंग में गए हुए थे।
तभी अचानक चट्टान उन दोनों पर गिर गया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जजाता है कि 24 अप्रैल को भी एक ग्रामीण की मौत कोयला चोरी के दौरान हुई थी। फिलहाल पुलिस मामले को जांच मेें लिया है।