Sologamy: होंगे सात फेरे, लगेगा सिंदूर, पर नहीं होगा दूल्हा, यह भारतीय लड़की करने जा रही अनोखी शादी…
गुजरात: अपनी शादी को लेकर लड़कियां ना जाने कितने सपने सजोती है, उनकी कई ख्वाहिशें भी होती हैं. बता दे कि हर लड़की की तरह 24 साल की क्षमा बिंदु भी अपनी शादी की तैयारियों में जुटी हैं. 11 जून को उनकी शादी होनी वाली है. उन्होंने इसके लिए लहंगा से लेकर पार्लर और ज्वेलरी तक सब कुछ बुक भी कर लिया है.
अब आप यह सोच रहे होंगे कि इसमें खास क्या है तो हम बता दे कि खास बात ये है कि उनके साथ शादी करने के लिए कोई दूल्हा नहीं होगा. हो गए न हैरान, कि बिना दूल्हे के शादी कैसी? बता दे की, क्षमा किसी और से नहीं बल्कि खुद से शादी करने जा रही हैं. खास बात ये है कि क्षमा फेरे लेने तक सभी रीति रिवाजों के साथ शादी करेंगी. यहां तक कि वे सिंदूर तक लगाएंगी. लेकिन शादी में न दूल्हा होगा और न ही बारात. गुजरात में संभवता इसे पहली सोलो शादी (एकल शादी) बताया जा रहा है.
आखिर क्यों किया खुद से शादी करने का फैसला-
एक इंटरव्यू में क्षमा ने बताया कि , वे कभी शादी नहीं करना चाहती थी. लेकिन दुल्हन बनना उनका सपना था. इसलिए उन्होंने खुद से शादी करने का फैसला किया. इसके बाद उन्होंने ऑनलाइन सर्च किया कि क्या किसी देश की महिला खुद से शादी की है. लेकिन उन्हें कोई नहीं मिला. क्षमा ने कहा कि वे देश में सोलो शादी करने वाली शायद पहली लड़की के तौर पर उदाहरण स्थापित करेंगी.
जानकारी के लिए बता दे कि क्षमा प्राइवेट फर्म में नौकरी करती हैं. उन्होंने कहा, खुद से शादी करना खुद के लिए, बिना शर्त प्यार होने की प्रतिबद्धता है. यह आत्म-स्वीकृति का काम है. लोग ऐसे किसी व्यक्ति से शादी करते हैं, जिससे वे प्यार करते हैं. मैं खुद से प्यार करती हूं. इसलिए मैंने खुद से शादी करने का फैसला किया.
READ MORE:एसआरपीएफ के दो जवानों ने एक-दूसरे पर चलाई गोली, मौत के कारण जानने जुटी पुलिस
हनीमून पर भी जाएंगी क्षमा
उन्होंने कहा, खुद से शादी करने को कुछ लोग अप्रासंगिक मान सकते हैं. लेकिन मैं जो दिखाना चाहती हूं वह यह है कि महिलाएं मायने रखती हैं. उन्होंने कहा, उनके माता-पिता खुले विचारों वाले हैं और उन्होंने शादी के लिए आशीर्वाद दिया. क्षमा की शादी गोत्री के एक मंदिर से होगी. शादी में लेने के लिए खुद से पांच कसमें लिखी हैं. इतना ही नहीं शादी के बाद क्षमा हनीमून पर भी जाएंगी. इसके लिए उन्होंने गोवा को चुना है जहां वह दो हफ्ते तक रहेंगी.
जानें क्या है Sologamy-
सोलोगैमी या ऑटोगैमी एक व्यक्ति खुद से शादी करने को कहा जाता है. सोलोगैमी के समर्थकों का तर्क है कि खुद से शादी करने स्वयं की अहमियत की पुष्टि करना है. यह एक खुशहाल जीवन की ओर ले जाता है. इसे स्व विवाह भी कहते हैं.