UPSC final Result 2022: कांग्रेस नेता की बेटी श्रद्धा ने मारी बाजी, हासिल की 45वां रैंक, तो आईपीएस के बेटे ने 51 वे रैंक में बनाई जगह …

UPSC final result 2022: Congress leader's daughter Shraddha Shukla won 45th rank, IPS's son secured 51st rank.

रायपुर। UPSC ने परिणाम जारी कर दिए गए हैं जिसमे रायपुर की श्रद्धा शुक्ला ने 45वां स्थान प्राप्त किया है। श्रद्धा शुक्ला को ऑल इंडिया में 45वां रैंक मिला है। श्रद्धा शुक्ला कांग्रेस नेता और संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला की बेटी है। वही आईपीएस संजय पिल्ले व एसीएस रेणु पिल्ले के बेटे अक्षय का भी चयन हुआ है। अक्षय NIT के छात्र हैं। उन्हें 51वां रैंक मिला है। साथ ही राजस्व बोर्ड के चेयरमैन व IAS उमेश अग्रवाल के बेटे अभिषेक अग्रवाल का भी सलेक्शन हुआ है, उन्हें UPSC में 254 रैंक मिला है। 

READ MORE:Job Alert : शिक्षित बेरोजगार को मिलेगी नौकरी, राजधानी में इस दिन लग रहा प्लेसमेंट कैंप, जानिए आवदेन की प्रक्रिया

UPSC सिविल सर्विस मेन्स परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट http://upsc.gov.inपर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर पीडीएफ में अपना नाम या रजिस्ट्रेशन नंबर से चेक कर सकते हैं। मेन्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को व्यक्तित्व परीक्षण के लिए बुलाया गया था। पर्सनल टेस्ट यानी इंटरव्यू का आयोजन 5 अप्रैल से 26 मई, 2022 तक किया गया था। उम्मीदवार अपना रिजल्ट (UPSC CSE Final Result 2021) रोल नंबर सर्च करके देख सकते हैं।

आपको बता दे कांग्रेस नेता और संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला की बेटी के सिलेक्शन के बाद कांग्रेस पार्टी और अन्य सामाजिक संगठनों और रिश्तेदारों के द्वारा बधाई देने का तांता लगा हुआ है. साथ ही अक्षय पिल्ले व अभिषेक अग्रवाल को IAS व IPS संगठन द्वारा लगातार बधाई देने का सिलसिला जारी है.

ये हैं सिविल सेवा परीक्षा 2021 के टॉपर

पहला स्थान – श्रुति शर्मा
दूसरा स्थान- अंकिता अग्रवाल
तीसरा स्थान – गामिनी सिंगला
चौथा स्थान – ऐश्वर्य वर्मा
पांचवा स्थान – उत्कर्ष द्विवेदी
छठा स्थान – यक्ष चौधरी
सातवां स्थान – सम्यक एस जैन
आठवां स्थान – इशिता राठी
नौवां स्थान – प्रीतम कुमार
दसवां स्थान – हरकीरत सिंह रंधावा

ऐसे करें चेक UPSC Final Result:

उम्मीदवार सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट http://upsc.gov.inपर जाएं.

वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध यूपीएससी सिविल सर्विसेज फाइनल रिजल्ट 2021 लिंक पर क्लिक करें.

अब एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी.

उम्मीदवार PDF में नाम और रोल नंबर की जांच कर सकते हैं.

या फिर-

डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.

Back to top button