Sidhu Moose Wala Death Update: मूसेवाला के हत्या के बाद वायरल हुई ‘295’…आखिर ‘295’ का मतलब और मर्डर से क्या है इसका कनेक्शन, क्यों कहला रही #LastRide…
Sidhu Moose Wala Death Update: After the murder of Moosewala, '295' ... what is the meaning of '295' and why is it related to murder, why is it called #LastRide ...

पंजाब: कांग्रेस नेता और पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला की कल मंदसौर जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह घटना उस समय हुआ जब मूसे वाला और उनके दोस्त अपने गांव मानसा जा रहे थे। सुखदीप सिंह सिद्धू एक पंजाबी गायक के रूप में सिद्धू मूसेवाला नाम से लोकप्रिय थे।
READ MORE:Sidhu Moose Wala Death Update: मूसेवाला के घर की बढ़ाई गई सिक्योरिटी, हत्या से ठीक पहले का वीडियो आया सामने, जाने घटना के बाद से अब तक क्या-क्या हुआ…
यह घटना पंजाब सरकार द्वारा मूसे वाला सहित 424 लोगों की सुरक्षा वापस लेने के ठीक 1 दिन बाद हुई है। मूसेवाला के साथ दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं, फिलहाल इनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। मुसेवाला के निधन के बाद एंटरटेनमेंट जगत भी सख्ते में है। मूसेवाला की मौत के लिए कांग्रेस ने आप (AAP) सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.तो वहीं हमले की जिम्मेदारी लारेंस बिश्नोई ग्रुप के कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली है.
लेकिन अब पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर (Sidhu Moose Wala Murder) के बाद अब उनके गानों की चर्चा खूब हो रही है. मूसेवाला के इन गानों में सबसे ज्यादा ‘295’ गाने की चर्चा हो रही है. मूसेवाला (Moosewala Songs) का ये गाना पिछले साल रिलीज हुआ था, लेकिन मर्डर के बाद सबसे ज्यादा इसी गाने पर बात हो रही है. यहां तक कि लोग इस गाने का मौत से कनेक्शन भी निकलने लगे हैं. जी हां, मूसेवाला के इस गाने में 295 नंबर की वजह से इसकी चर्चा हो रही है और इस नंबर की वजह से ही इसको मर्डर से जोड़ा जा रहा है.
मौत क्या है गानों का कनेक्शन
सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद से ‘295’ और ‘लास्ट राइड’ गाने की चर्चा हो रही है. ‘लास्ट राइड’ गाना उनका आखिरी गाना है, जो कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ था. सोशल मीडिया पर इस तरह के पोस्ट की भरमार है, जिनमे इनके दोनों गानों को मौत से जोड़ा जा रहा है. सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि पिछले साल उन्होंने गाना ‘295’ रिलीज किया था.
अब 29 तारीख और 5वां महीना यानी 29 मई को ही उनकी मौत हो गई, तो इसके बाद से इस गाने को उनकी मौत की तारीख से जोड़कर देखा जा रहा है. वहीं दूसरे गाने का टाइटल ‘The Last Ride’ है, तो सिद्धू ने अपनी महिंद्रा थार में जिंदगी की लास्ट राइड की, इस वजह से मौत को इस गाने से भी जोड़ा जा रहा है.
किस पर था 295 गाना-
अब बात करते हैं 295 गाने की. मूसेवाला के गाने 295 में सिर्फ एक नंबर ही नहीं है. दरअसल, ये गाना पंजाब में हो रही पवित्र ग्रंथ की बेअदबी की घटनाओं को लेकर था. इसमें जिस 295 की बात की जा रही है कि वो भारतीय कानून की धारा 295 है, जिसमें धर्म को लेकर नियम तय किए गए हैं.
