Rakesh Tikait: किसान नेता राकेश टिकैत के ऊपर फेंकी स्याही, Press Conference के दौरान हुई घटना, जमकर चले लात-घुसे, देखें वीडियों…

Rakesh Tikait: Ink thrown at farmer leader Rakesh Tikait, incident happened during press conference, fiercely kicked, watch video...

कर्नाटक: राजधानी बेंगलुरु में किसान नेता राकेश टिकैत के ऊपर स्याही फेंकी गई है। प्रेस वार्ता (press Confrence) के दौरान धक्कामुक्की के बाद घटना को अंजाम दिया गया। इस घटना के बाद राकेश टिकैत के समर्थकों ने आरोपी को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई भी कर दी। वहीं इस घटना के बाद कार्यक्रम में एक दूसरे के ऊपर कुर्सियां फेंकी गईं। तजा मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना के बाद तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

READ MORE:GPM: पहले बॉयफ्रेंड को मिलने बुलाया फिर पिता से पिटवाया, अब छेड़छाड़ के आरोप में भेजा जेल…

चंद्रशेखर के समर्थकों पर आरोप

कहा जा रहा है कि ये स्याही स्थानीय किसान नेता के चंद्रशेखर के समर्थकों ने फेंकी है। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि जब प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों ने टिकैत से पूछा कि किसान नेता चंद्रशेखर को लेकर आपका क्या कहना है। इसपर जवाब देते हुए टिकैत ने कहा कि हमारा उससे कोई लेना-देना नहीं है। बस इतना सुनते ही चंद्रशेखर के समर्थक भड़क गए और टिकैत पर स्याही फेंक दी।

कोई सुरक्षा नहीं दी गई

राकेश टिकैत ने कहा कि स्थानीय पुलिस की ओर से यहां कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई है। यह सरकार की मिलीभगत से किया गया है।

टिकैत और चंद्रशेखर के समर्थकों के बीच चलीं कुर्सियां

मीडिया के अनुसार टिकैत पर स्याही फेंकने के बाद उनके समर्थकों ने शख्स को पकड़ लिया। इसके बाद द्रशेखर के समर्थक और राकेश टिकैत के समर्थक के बीच जमकर कुर्सियां चलने लगीं। दोनों ओर से हाथापाई की भी खबर है।

Back to top button