यूपीएससी सिविल सेवा में बेटियों का जलवा : श्रुति शर्मा टॉपर, अंकिता अग्रवाल दूसरे और गामिनी सिंगला तीसरे पर…
Daughters shine in UPSC Civil Services: Shruti Sharma topper, Ankita Agarwal second and Gamini Singla third...

नई दिल्ली। यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा के परिणाम आज जारी कर दिये हैं। जारी रिजल्ट में देश की बेटियों ने बाजी मारी है। पहले स्थान पर श्रुति शर्मा, दूसरे पर अंकिता अग्रवाल और तीसरे नंबर पर गामिनी सिंगला है। टॉप-3 में बेटों को पछाड़ बेटियों ने जलवा बिखेरा है।
जारी जिरल्ट में चौथे स्थान पर ऐश्वर्या वर्मा व पांचवीं रैंक में उत्कर्ष द्विवेदी ने जगह बनाई है। यक्ष चौधरी छठे नंबर पर हैं। आठवीं रैंक इशिता राठी, नौवीं रैंक प्रीतम कुमार और दसवीं रैंक हरकीरत सिंह रंधावा को हासिल हुई है।
यूपीएससी की परीक्षा में जिन उम्मीदवारों ने भाग लिया था और इंटरव्यू में शामिल हुए थे वे अपना परिणाम यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।
READ MORE :UPSC final Result 2022: UPSC में श्रद्धा ने हासिल की 45वीं रैंक, सीएम बघेल ने दी बधाई…
यूपीएससी सिविल सेवा में बेटियों का जलवा : श्रुति शर्मा टॉपर, अंकिता अग्रवाल दूसरे और गामिनी सिंगला तीसरे पर
नई दिल्ली। यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा के परिणाम आज जारी कर दिये हैं। जारी रिजल्ट में देश की बेटियों ने बाजी मारी है। पहले स्थान पर श्रुति शर्मा, दूसरे पर अंकिता अग्रवाल और तीसरे नंबर पर गामिनी सिंगला है। टॉप-3 में बेटों को पछाड़ बेटियों ने जलवा बिखेरा है।
जारी जिरल्ट में चौथे स्थान पर ऐश्वर्या वर्मा व पांचवीं रैंक में उत्कर्ष द्विवेदी ने जगह बनाई है। यक्ष चौधरी छठे नंबर पर हैं। आठवीं रैंक इशिता राठी, नौवीं रैंक प्रीतम कुमार और दसवीं रैंक हरकीरत सिंह रंधावा को हासिल हुई है।
यूपीएससी की परीक्षा में जिन उम्मीदवारों ने भाग लिया था और इंटरव्यू में शामिल हुए थे वे अपना परिणाम यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।
टॉपर्स की पूरी सूची
पहला स्थान – श्रुति शर्मा
दूसरा स्थान- अंकिता अग्रवाल
तीसरा स्थान – गामिनी सिंगला
चौथा स्थान – ऐश्वर्य वर्मा
पांचवा स्थान – उत्कर्ष द्विवेदी
छठा स्थान – यक्ष चौधरी
सातवां स्थान – सम्यक एस जैन
आठवां स्थान – इशिता राठी
नौवां स्थान – प्रीतम कुमार
दसवां स्थान – हरकीरत सिंह रंधावा
ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों ने मारी बाजी
यूपीएससी के जारी रिजल्ट में ओबीसी वर्ग के उम्मीद्दवारों ने ज्यादा सफलता हासिल की है। कुल 685 उम्मीद्वारों का चयन सूची जारी हुआ है। इनमें से 244 सामान्य वर्ग से, 73 ईडब्ल्यूएस, 203 ओबीसी, 105 एससी और 60 एसटी वर्ग के उम्मीदवारों का चयन हुआ है। बता दें कि संघ लोक सेवा हर साल आईएएस, आईपीएस और आईएफएस के पदों पर चयन हेतु सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन करता है।
पहला स्थान – श्रुति शर्मा
दूसरा स्थान- अंकिता अग्रवाल
तीसरा स्थान – गामिनी सिंगला
चौथा स्थान – ऐश्वर्य वर्मा
पांचवा स्थान – उत्कर्ष द्विवेदी
छठा स्थान – यक्ष चौधरी
सातवां स्थान – सम्यक एस जैन
आठवां स्थान – इशिता राठी
नौवां स्थान – प्रीतम कुमार
दसवां स्थान – हरकीरत सिंह रंधावा
ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों ने मारी बाजी
यूपीएससी के जारी रिजल्ट में ओबीसी वर्ग के उम्मीद्दवारों ने ज्यादा सफलता हासिल की है। कुल 685 उम्मीद्वारों का चयन सूची जारी हुआ है। इनमें से 244 सामान्य वर्ग से, 73 ईडब्ल्यूएस, 203 ओबीसी, 105 एससी और 60 एसटी वर्ग के उम्मीदवारों का चयन हुआ है। बता दें कि संघ लोक सेवा हर साल आईएएस, आईपीएस और आईएफएस के पदों पर चयन हेतु सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन करता है।
