चोरी के तांबा तार सहित एक युवक गिरफ्तार, 15 किलो 500 ग्राम ताम्बा जब्त


मनेंद्रगढ़, एस के मिनोचा : चोरी की गई तांबे की तार को खोंगापानी से मनेंद्रगढ़ बिक्री करने के उद्देश्य से ला रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 15 किलो 500 ग्राम जब्त तांबे के तार की कीमत लगभग ₹12400 बताई जा रही है।
ज्ञात हो कि पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा लगातार चोरी एवं अनसूलझे मामलों की समीक्षा की जा रही है तथा सभी थाना प्रभारियों को चोरी के मामलो के निकाल करने निर्देशित किया जा रहा है, उसी तारतम्य में दिनांक 28.05.2022 को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी का तांबा तार बोरी में भरकर अपने सायकल में लोडकर खोंगापानी से मनेन्द्रगढ़ बिकी करने हेतु आ रहा है।


मुखबिर सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर को अवगत कराया गया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेन्द्रगढ़ राकेश कुमार कुर्रे के निर्देशन में आरोपी की घेराबंदी करने हेतु थाना मनेन्द्रगढ़ पुलिस टीम सिद्धबाबा घाटी के नीचे चनवारीडांड रवाना हुई तथा मुखबिर के बताये अनुसार चिन्हिाकित व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम महिपाल सिंह पिता प्रेम, निवासी पोखरी दफाई खोंगापानी, थाना झगराखाण्ड बताया।


आरोपी का कृत्य धारा41(1-4) जा. फौ/379, भा०द०वि० का पाये जाने से इस्तगासा कमांक 06/2022 कायम कर आरोपी को दिनांक 28. 05.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।सम्पूर्ण कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक नईम खान,बी०के०सिंह आरक्षक राजेश लकड़ा , सोनल पाण्डेय, राकेश शर्मा, सैनिक विनीत सोनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Back to top button