दुकानों में चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, हाथ में रॉड लेकर घुमते हुए पकड़ाया…

Vicious thief arrested for stealing in shops, caught walking with a rod in his hand...

रायपुर। खमतराई पुलिस के टीम ने गस्त के दौरान रॉड लेकर संदिग्ध अवस्था में घुमते एक युवक को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने तीन दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। बता दें कि खमतराई थाना क्षेत्र में रॉड लेकर घुम रहा एक संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर रॉड छोड़कर भागने लगा।

READ MORE:GPM: पहले बॉयफ्रेंड को मिलने बुलाया फिर पिता से पिटवाया, अब छेड़छाड़ के आरोप में भेजा जेल…

जिससे पुलिस ने युवक को पकड़कर पूछताछ किया तो उसने अपना नाम रिंकू मौर्या 30 वर्ष निवासी रावाभांठा बताया। आरोपी ने बताया कि वह खमतराई क्षेत्र के तीन अलग-अलग दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नकदी 4500 रूपए व रॉड जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पूर्व में भी कबीरनगर व सरस्वती नगर थाना में चोरी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। वहीं कोर्ट ने भी आरोपी के खिलाफ स्थायी वारंट जारी किया हुआ है।

Back to top button