दिव्यांग मासूम की स्थिति देख सीएम का दिल पसीजा, परिजनों को इलाज का दिलाया भरोसा…

कोंडागांव। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में ग्राम धनोरा पहुंचे। इस दौरान एक परिजन ने 3 साल की दिव्यांग बच्ची को लेकर सीएम के पास पहुंची और इलाज करवाने की गुहार लगाई। जिससे बच्ची की स्थित देख सीएम का दिल पसीजा और उन्होंने परिजनों को इलाज करवाने का भरोसा दिलाया।

Read More : Big News: CM बघेल ने गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को ट्रांसफर किया 10 करोड़ 70 लाख…

बता दें कि बीमार बच्ची का नाम श्रीजला है। जन्म के बाद से ही उसके शरीर के अंग विकसित नहीं हो रहे हैं। सर्जरी के लिए डॉक्टर ने लाखों रुपए की जरूरत बताई। लेकिन परिजनों की आर्थिक स्थित बेहद दयनीय है। इसलिए इलाज कराना संभव नहीं था। उन्होंने अधिकारियों से भी मदद मांगी थी, लेकिन सिर्फ आश्वासन मिला था।

Read More : Big News: CMIE ने जारी किये आंकड़े , CG में सबसे कम बेरोजगार, बेरोजगारी दर न्यूनतम 0.6%…

ऐसे में जब मुख्यमंत्री भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत धनोरा पहुंचे और यहां ग्रामीणों से सीधे संवाद किए तो परिजनों ने अपनी समस्या बताई। मुख्यमंत्री ने परिजनों से कहा कि आप निश्चिन्त रहिए। बिटिया का इलाज भी होगा और बेहतर भविष्य के लिए बिटिया के नाम पर बैंक में 5 लाख रुपए की एफडी भी होगा। जब बिटिया 18 साल की हो जाएगी तो इसे पूरी राशि मिलेगी। मुख्यमंत्री ने इसके लिए जिले के अधिकारियों को निर्देश भी दिया है।

Back to top button