Raipur Breaking: मालवाहक ने एक्टिवा सवार तीन लोगों को टक्कर मारकर पलटी, एक की मौत, 2 घायल…
Raipur Breaking: The cargo overturned after hitting three people aboard the Activa, one killed, 2 injured...

रायपुर। राजधानी के मंदिरहसौद थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। उमरिया गांव के पास एक तेज रफ्तार मालवाहक वाहन ने एक्टिवा सवार तीन लोगों को टक्कर मारकर पलट गई। इस हादसे में एक्टिवा सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो युवक घायल है, जिसे उपचार के लिण् अस्पमताल भेजा गया है।

बताया जाता है कि मृतक मेंं एक्टिवा चालक मयंक है। वहीं घायलों में सजीना शेख और रोहन पटेल है। घटना की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है।
