Monsoon Update : केरल में हुई मानसून की एंट्री, हो रही तेज बारिश, छत्तीसगढ़ में भी बूंदाबांदी के आसार

रायपुर। Monsoon Update भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी दी हैं कि दक्षिण पश्चिम मानसून ने मौसम विभाग की एक जून अनुमानित तारीख से तीन पहले ही केरल में दस्तक दे दी हैं। केरल और उसके साथ लगते क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है। इसी के साथ केरल में अगले पांच दिनों के दौरान कई ज़िलों में भारी बारिश होने की संभावना है। तेज हवाओं के कारण मछुआरों को 29-30 मई को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।

Read More : Monsoon Diet में शामिल करें ये 5 चमत्कारी चीजें, Immunity के लिए फायदेमंद

छत्तीसगढ़ में इस दिन आएगा मानसून

इस साल छत्तीसगढ़ में जून की गर्मी का असर थोड़ा कम देखने को मिल सकता है। 25 मई से नौतपा की शुरुआत हो गई है, 4 दिन बीत जाने के बाद भी अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री तक ही पहुंच पाया है। इस बार मानसून 10 जून तक छत्तीसगढ़ पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। केरल में मानसून आज पहुंच गया है।

हालांकि छत्तीसगढ़ में 7 जून तक मानसून पहुंचने का अनुमान जताया जा रहा था लेकिन इस बार मानसून पहुंचने में थोड़ी देरी होने की बात सामने आ रही है। कल प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान धमतरी जिले के कुरूद में 42.1 डिग्री मापा गया था। वहीं आज प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

Back to top button