Missing Plane Update: ऐसी हालत में मिला लापता विमान, 4 भारतीय सहित 22 लोग थे सवार…

Missing Plane Update: Missing plane found in such condition, 22 people including 4 Indians were on board...

सांकेतिक तस्वीर

नेपाल: पोखरा से जोमसोम जा रहा यात्री विमान दुर्घटना का शिकार हो गया है. इस विमान में क्रू मेंबर 22 लोग सवार थे, जिसमें चार भारतीय भी शामिल थे. एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना था कि सुबह 10.07 बजे से विमान से कोई संपर्क नहीं हो पाया था. शाम करीब चार बजे विमान का मलबा मिल गया. त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के चीफ ने कहा कि घटनास्थल पर जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं सेना के प्रवक्ता नारायण सिलवाल ने बताया कि नेपाली सेना जमीन और हवाई मार्ग से घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है.

इससे पहले जोमसोम एयरपोर्ट के ट्रैफिक कंट्रोलर ने कहा था कि घासा में एक तेज धमाके की खबर सामने आई है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है. धमाके वाले इलाके में तलाशी के लिए हेलिकॉप्टर भेजा गया था. ये भी बताया गया कि धमाके वाले जगह ही आखिरी बार विमान से संपर्क हुआ था.

READ MORE:GPM: पहले बॉयफ्रेंड को मिलने बुलाया फिर पिता से पिटवाया, अब छेड़छाड़ के आरोप में भेजा जेल…

उधर, विमान के लापता होने के बाद उसकी तलाशी में खराब मौसम के चलते काफी दिक्कतें आईं. विमान का मलबा मिल जाने के बाद अब आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस यात्री विमान में 13 नेपाली, चार भारतीय, दो जर्मन और चालक दल के तीन सदस्य सवार थे.

ऐसे हुई विमान की तलाश

जानकारी के अनुसार, खराब मौसम के बीच नेपाली सेना के एक हेलिकॉप्टर ने लापता विमान के दुर्घटनास्थल का पता ढूंढ निकाला. नेपाल सेना का एक हेलीकॉप्टर 10 सैनिकों और दो कर्मचारियों को लेकर नरशंग मठ के पास एक नदी के किनारे उतरा जो उस दुर्घटना की संभावित जगह थी.

Back to top button