IPL 2022 Final : क्लोजिंग सेरेमनी शुरू, रणवीर सिंह, एआर रहमान समेत ये सितारे बिखेरेंगे रंग, जाने कौन-कौन होंगे शामिल…

नई दिल्ली। IPL 2022 Final : IPL सीजन 15 का फाइनल गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले क्लोजिंग सेरेमनी शुरू हो चुकी है। इस सेरेमनी में बॉलीवुड के बड़े बड़े स्टार्स परफॉर्म करेंगे। आईपीएल में 3 सीजन के बाद क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन होने जा रहा है।
इसमें एक्टर रणवीर सिंह और संगीतकार एआर रहमान के नाम भी शामिल हैं। ये दोनों स्टार्स क्लोजिंग सेरेमनी में जलवा बिखेरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी इस सेरेमनी में परफॉर्म करती दिखाई दे सकती हैं। इनके आलावा आमिर खान भी अपनी नई फिल्म के ट्रेलर के लॉन्च के लिए समारोह में मौजूद रहेंगे।
क्लोजिंग सेरेमनी गेस्ट लिस्ट
आईपीएल 2022 के फाइनल मैच में बीसीसीआई के उच्च-स्तरीय अधिकारी शामिल होंगे, जिसमें अध्यक्ष सौरव गांगुली, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, सचिव जय शाह, आईपीएल के अध्यक्ष बृजेश पटेल सहित अन्य शामिल होंगे। मैच में गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारी और राज्य के कुछ राजनीतिक हस्तियां भी शामिल हो सकती हैं।
